मुज़फ़्फ़रपुर कारा में किया गया खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन : बंदियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Reporter/Rupesh Kumar

मुज़फ़्फ़रपुर : सोमवार को बिहार कारा दिवस के अवसर पर शहीद खुदीराम बोस कारा मूज़फ्फरपुर में खेल-कूद से जुड़े विभिन्न प्रतियोगिताओं और क्रिकेट, बैडमिंटन, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, कविता, कहानी लेखन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सैंकड़ो बंदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. चित्रकला में पुरुष बंदी गौतम कुमार, मो. फैजल, तथा मुकेश ऋषि व महिला बंदियों में प्रिया सत्संगी, मुन्नी देवी, रेणु देवी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. वंही कविता लेखन में पुरूष बंदियों में शाहनवाज आलम, अजय कुमार और सरोज कुमार तथा महिला बंदियों में मुन्नी देवी, सविता कुमारी व प्रिया सत्संगी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. कहानी लेखन में पुरूष बंदी मो. मेराज, साकिब नेयाज व संजय लाल देव क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया. साथ ही बैडमिंटन में युगल मुकाबले में गंगा खण्ड के सुमित कुमार और सोनू कुमार तथा क्रिकेट मैच में सरस्वती खण्ड के तरफ से कप्तान सैयद अली ने प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रॉफिक ग्रहण किया. उपविजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में कारा उपाधीक्षक संजय कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कारा के अन्य पदाधिकारी सहायक अधीक्षक पंकज कुमार, नीरज कुमार पांडेय तथा संजीव कुमार ने भी सराहनीय योगदान दिया. उक्त आश्रय की जानकारी जेल अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने दि।।

  

Related Articles

Post a comment