

मुहर्रम के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता आयोजित मुहर्रम का पर्व हिंदू और मुस्लिम के आपसी प्रेम और भाईचारे का पर्व - बच्ची मंडल
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Jul-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर - हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बाजार में साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक मुहर्रम पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बनैठी, गदका, तलवार खेल, मरकरी समेत अन्य पारंपरिक खेलों में युवाओं ने हैरत अंगेज करतब दिखाए। खेल प्रतियोगिता का राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने फीता काट कर शुभारंभ किया। बच्ची मंडल ने कहा की मुहर्रम का पर्व हिंदू और मुस्लिम के आपसी प्रेम और भाईचारे का पर्व है। इसका आयोजन मोहम्मद परिवार कमेटी द्वारा किया गया, संचालन मो. सुल्तान ने किया। प्रतियोगिता में सकरपुरा,सपरी, शासन, बहत्तर, मौजी सुजानपुर रामपुर राजवा, सिमहा गांव सहित दर्जन भर गांव के युवकों ने हिस्सा लिया। प्रथम तथा नई भूमि को द्वितीय पुरस्कार के रूप में शील्ड से नवाजा गया। मौके पर सरपंच महेंद्र कुमार, मो०सुल्तान, मो.आजाद सहित अन्य मौजूद थे।

Post a comment