बेडमिंटन स्टेट खिलाड़ी अजय मुनका की हृदयाघात से मौत पर खेल प्रेमीयों का सितारा गुम हो गया, काढ़ागोला घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी के स्टेट  बेडमिंटन खिलाड़ी व जिला चैम्पीयन रहे बरारी के युवा अजय मुनका 4O वर्ष की हृदयाघात से हुई मौत ने बेडमिंटन खेल एवं खिलाड़ी को स्तब्ध कर दिया. काढ़ागोला गंगा घाट पर वरिष्ठ बेडमिंटन खिलाड़ी एच.सिंह , नीरज गुप्ता,नागेन्द्र चौरसिया,अमीत गाँधी,अजय गाँधी,अनिश,साहिल,मेहर आदि ने जाबांज खिलाड़ी के पार्थिव शरीर पर चक्र फूल चढ़ाकर अश्रूपूर्ण नेत्रों से पंचतत्व में विलीन हुआ. श्रीगाँधी स्मृति भवन गुरूबाजार के प्रागण में बचपन से बेडमिंटन खेलने वाले अजय मुनका में खेल के प्रति काफी जुड़ाव रहा जिसे यह स्थान 42 वर्षों से खेल का संचालन में कई प्रतिभावान खिलाड़ी को आगे लाने में अहम भूमिका निभाया हैं. दिवंगत खिलाड़ी अजय मुनका बेडमिंटन खिलाड़ी के के लिए प्रेरणात्रोत था. उक्त बातें गाँधी स्मृति भवन संस्था परिवार ने शोक संवेदना व्यक्त कर कही. जाबांज बेडमिंटन खिलाड़ी अजय मुनका के अंतिम दर्शन में कलवार समाज सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश जयसवाल,एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, पूर्व समिति कृष्णा अग्रवाल, श्याम कौशिक,गुडडू सिंह,उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, प्रवीण आनंद, गौतम भगत,मनोज भगत, राजा सिंह सहित खिलाड़ी एवं युवा उमड़ श्रद्धांजलि दी.

  

Related Articles

Post a comment