

पटना में मोबाइल दुकानदार के स्टाफ को मारी गोली,PMCH में भर्ती।।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Nov-2023
- Views
खबर राजधानी पटना से है जहां कदम कुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हट पर अपराधियों ने एक दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी ।घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार 8 से 10 की संख्या में अपराधी दुकान पर पहुंच गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली से दुकान का कर्मचारी सोनू घायल हो गया है ।घटना के बाद मौके पर अपना तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे ।घायल सोनू को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो अपराधियो ने तकरीबन आधार दर्जन गोली चलाई है। पुलिस की माने तो मोबाइल बनाने को लेकर दुकानदार और दूसरे पक्ष के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।।

Post a comment