

शेखपुरवा में 9 से 11 जनवरी को होगा स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट।।
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Jan-2023
- Views
मोतिहारी:--पकड़ीदयाल प्रखंड में हर साल की तरह इस साल भी शेखपुरवा ग्रीन पार्क स्टेडियम 11 स्टार क्रिकेट क्लब टीम द्वारा आयोजित किया गया है।जो दिनांक 09 जनवरी से शुरू हो कर 17 जनवरी तक होगा। जिसमें 8 टीम भाग ले रही है ए मैच 16 ओवर का होगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 10,000 हजार 1 रुपया दिया जाएगा और द्वितीय पुरस्कार 5,000 हजार 100 सौ रुपया रखा गया है। एवं मैन ऑफ द सीरीज:आकर्षण कप दिया जाएगा। एवं सभी क्रिकेट प्रेमियों आकार शेखपुरवा बाजार ग्रीन पार्क स्टेडियम में 9 जनवरी से मैच का आनंद लें।स्टार क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह जिला परिषद क्षेत्र संख्या 39 पकड़ीदयाल व्यावस्थापक समुल्लाह अंसारी (ठेकदार)एकरामुल हुसैन,जफर हुसैन आयोजन कर्ता इम्तेयाजुल हक.गुंजन सिंह, राजन झा,कैफ समेत युवा समाज सेवा समिति के सचिव पप्पू कुमार पंडित रहंगे मौजूद।

Post a comment