बिहार में पलायन रोकना मुख्य उद्देश्य : मंत्री संजय पासवान
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Dec-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : रविवार को आर्य सभागार, मलंग स्थान मे बोचहां एनडीए कार्यकर्ताओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता लोजपा आर के जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही ने किया और संचालन लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल झा एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष नवनीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्मृतिशेष पद्म रामविलास पासवान, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजली के उपरांत हुआ.
मुख्य अतिथी गन्ना मंत्री संजय पासवान ने कहा की रामविलास पासवान हमेशा गरीब,पिछङो दलितो की चिंता करते रहते थे उन्ही के नक्शेकदम पर चलते हुये लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सभी बिहारीयो की बात करते है बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट। बिहार सरकार कृतसंकल्पित है पलायन रोकने के प्रति आने वाले समय मे हम बिहार मे उद्योग,कृषि आधारित व्यवसाय, कुटीर उद्योग को बढाकर यही रोजगार सृजन करने का काम करेगे।केंद्र और राज्य दोनो मिलकर बिहार को विकसित राज्य मे शामिल कराना है, हम बोचहां सहीत मुजफ्फरपुर पर विशेष ध्यान रखेगे। सभी जनता का आभार जो आपने लोजपा को अपना आर्शीवाद दिया और एनडीए को प्रचंड बहुमत से अपना शुभाशीष दिया।जिस तरह से बेबी कुमारी चुनाव जीतने के बाद कार्यकताओं का अभिवादन इतने सम्मान और भाव के साथ कर रहीं है ऐसा बिहार की राजनीति में बहुत कम देखने को मिलता है.
बोचहां की जनता को आभार व्यक्त करते हुये नवनियुक्त विधायक बेबी कुमारी ने कहा की मै बोचहां की बेटी,भगिनी हूं आप सबने मुझे आर्शीवाद देकर बोचहां से दुसरी बार विधानसभा भेजा जिसके लिये मै आजीवन आप सबकी ऋणी रहुंगी। बोचहां विधानसभा की जनता और कार्यकर्ताओं ने जो सम्मान और स्नेह मुझे दिया है मैं उसके प्रति जीवन भर ऋणी रहूंगी.
उप चुनाव में हार का सामना करने के बाद जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने मुझ पर विश्वास जताया है तो मैं भी उसी विश्वास के साथ अपना एक एक दिन जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने के प्रति सदैव समर्पित रहूंगी.
इस मौके पर बेबी कुमारी ने स्वयं उपस्थित सभी कार्यकताओं को अंगवस्त्र से सम्मानित कर उनसे मिले अटूट सहयोग और विश्वास के प्रति आभार व्यक्त की और उन्होंने कहा कि मैं 11 दिसंबर से बोचहां विधानसभा के सभी 35 पंचायत में मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदाता आभार कार्यक्रम की शुरुआत करूंगी।
बेबी कुमारी ने मंच के माध्यम से आने वाले 5 वर्षों की कार्ययोजना से उपस्थित सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को अवगत करवाई.
विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि बोचहां विधानसभा में रोजगार के लिए एक बड़े उद्योग के लिए संघर्ष मेरी पहली प्राथमिकता है.
दोनों प्रखंड के मासिक रूप से जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का त्वरित निदान करवाना, भीखनपुर प्रखंड के लिए पहली बार विधायक बनी तो विधानसभा में मामला उठाई लेकिन इस पांच साल के अंदर भीखनपुर को प्रखंड बनवाना. मेरी प्राथमिकता भ्रष्टाचार पर लगाम ही बोचहां के विकास का रास्ता तय करेगी और मैं इसके लिए सदैव प्रयत्नशील हुं.
विधायक बेबी कुमारी ने कहीं की जलजमाव से मुक्ति, मुशहरी प्रखंड का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नाम पर करना,जीरोमाइल गोलंबर का सौंदर्यीकरण,सरकार की योजनाओं को जमीनी हकीकत से जोड़ना,भूमिहीनों को बसावट के लिए जमीन उपलब्ध करवाना,कन्या विद्यालय का निर्माण,गंडक नदी के दोनों बांध सड़क का सुदृढ़ीकरण और बांध पर सड़क का निर्माण,ग्राम पंचायत के सभी मुख्य सड़क का विभागीय अधिग्रहण,मठ मंदिर की जमीन कमिटी की सहमति से पर्यटन की रूप रेखा में शामिल करवाना,रजवाड़ा बुधनगरा में गंडक नदी पर पुल निर्माण, नगराशिक्षा की अलख से हर वर्ग और हर समाज को जोड़ने के साथ साथ हर सामाजिक समस्या पर गंभीरता से काम करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है.
बेबी कुमारी ने गन्ना मंत्री संजय पासवान से मंच के माध्यम से कहीं की कभी हमारे बोचहां विधानसभा में भी गन्ना के खेती चरम पर थी परन्तु किसानों के प्रति उदासीन रवैया से किसान आज गन्ने की खेती बोचहां विधानसभा में नहीं कर रहे,
ऐसी स्थिति में मैं मंत्री महोदय से आग्रह करूंगी कि वह अपने विभाग के माध्यम से बोचहां विधानसभा पर विशेष ध्यान दे.
मंच के माध्यम से मंत्री ने कहा कि वह अपने विभाग के माध्यम से बोचहां विधानसभा को विकसित बोचहां बनाने का काम आने वाले 5 वर्षों में गंभीरता के साथ करेंगे. कार्यक्रम में दौरान बेबी कुमारी को फूलों की माला से करनी सेना के द्वारा तौल कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का उद्देश्य विधानसभा चुनाव में सभी सहयोगियों से मिले सहयोग और योगदान की बदौलत जीत के प्रति सभी कार्यकर्ताओं का आभार करना रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा(आर) जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही जी ने की और कार्यक्रम का संचालन अहियापुर मंडल अध्यक्ष नवनीत सिंह ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से:
मुजफ्फरपुर पूर्व सांसद अजय निषाद ,भाजपा पूर्वी जिला अध्यक्ष विवेक कुमार,लोजपा संसदीय बोर्ड अध्यक्ष चुलबुल ठाकुर ,व्यापार मंडल बोचहा अध्यक्ष चुन्नू बाबू,व्यापार मंडल अध्यक्ष मुशहरी बनवारी सिंह ,रालोमा जिला अध्यक्ष रामेश्वर महतो,मुक्तेश्वर प्रसाद,मुशहरी बीस सूत्री अध्यक्ष श्रीकुमार,भाजपा जिला महामंत्री मनोज तिवारी,महामंत्री मुकेश शर्मा, रामकरण सहनी, अमित सिंह , भोला कुशवाहा, कुंद पासवान, महेश पासवान,लोजपा(आर)बोचहां प्रखंड अध्यक्ष अनिल झा , भाजपा बोचहां उत्तरी मंडल अध्यक्ष अनिल यादव,बोचहां दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बसंत लाल सहनी,मुशहरी पूर्वी मंडल अध्यक्ष कुमार सौरव निक्कु,मुशहरी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रभात कुमार चुन्नू ,लोजपा(आर)मंडल मुशहरी प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव साह,हम मुशहरी प्रखंड अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी के साथ सभी एनडीए के जिला और प्रखंड से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहें.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट...!


Post a comment