

जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को ले जदयू के कार्यकर्ताओं की बैठक में बनी रणनीति ।
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Nov-2024
- Views
पूर्व विधायक राजकुमार राय ने पार्टी के सभी साथियों से जिला सम्मेलन में भाग लेने का किया आह्वान।
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर( हसनपुर/बिथान/सिंघिया):- प्रखंड क्षेत्र के लोहिया आश्रम हसनपुर में रविवार को जनता दल यूनाइटेड पार्टी के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले हसनपुर व सिंघिया प्रखंड के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हसनपुर प्रखंड जद यू अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा ने की । इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता व पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार राय जी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आगामी 01 दिसंबर 2024 को कर्पूरी सभागार ,समस्तीपुर में आयोजित की जाने जिला स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उनसे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।बैठक के दौरान पार्टी के हसनपुर विधानसभा प्रभारी तथा जिला से आए पार्टी प्रतिनिधि अंजनी कुमार कुशवाहा जी एवं प्रखंड प्रभारी अंजनी सिंह जी ने भी सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के उद्देश्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। मौके पर पार्टी के सभी पंचायत अध्यक्ष,प्रखंड कमिटी के सदस्य एवं सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के अलावा पार्टी के सक्रिय साथी राजकुमार आजाद, रंजन महतो,ललित कुमार यादव,मोहन यादव,दीपक कुमार सिंह,परमानंद मंडल,गौरीशंकर कनौडिया,संजीव कुमार चौधरी,नीतीश शर्मा,सुनील महतो,मोहम्मद छन्नू, मोहम्मद अनवर,सूरज राम,देवेंद्र सिंह,सुनील कुमार गिरी,संजय पासवान, बैदेही शरण सिंह,सूरज राम सहित अन्य गणमान्य पार्टी के साथी मौजूद थे।

Post a comment