बेगूसराय में आवारा कुत्ता का आतंक दो दर्जन से अधिक लोगों को काटकर किया जख्मी

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगूसराय जिले में एक बार फिर  आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है जहां पर रविवार की सुबह दर्जन भर से अधिक लोगों को आवारा कुत्तों ने काटकर जख्मी कर दिया है । ताजा मामला मंझौल अनुमंडल मुख्यालय से सामने आ रहा है जहां  विभिन्न पंचायतों  में आवारा कुत्ते के द्वारा लोगों को काटने का सिलसिला जारी है । इस घटनाक्रम से मंझौल अनुमंडल मुख्यालय में डर का माहौल बना हुआ है, मिली जानकारी अनुसार मंझौल पंचायत 01 निवासी सुरेश प्रसाद सिंह , अनीता देवी , छट्ठू यादव मंझौल पंचायत 02 निवासी अनिल सिंह लालो तांती , देबू साहनी , श्याम सुंदरी देवी , विक्रम कुमार अनरसा देवी कमला देवी सहित दर्जनभर से अधिक लोगों को कुत्तों ने काट कर जख्मी कर दिया है आनन-फानन में मंझौल पंचायत 01 के सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया कुमार, मंझौल पंचायत 3 के सरपंच प्रतिनिधि पंकज पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने घायल व्यक्तियों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेरियाबरियारपुर ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज एवं एंटी रेबीज टीकाकरण के लिए रसदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया । स्थानीय लोगों ने बताया कि सिर्फ एक कुत्ते के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में इन लोगों को काटा गया है ।

  

Related Articles

Post a comment