गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बायसी में छात्र जदयू पूर्णिया के द्वारा लगाया गया छात्रों की हित में छात्र समस्या निवारण दरबार : छात्र जदयू पूर्णिया



छात्र जदयू बायसी के नेता अफसर आलम जी के अध्यक्षता में आज गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बायसी में छात्र- छात्राओं के लिए लगाया गया छात्र समस्या निवारण दरबार। अफसर आलम ने कहा की आज से पुनः तीसरी सूची जारी होने के पश्चात छात्रों को सुविधा के लिए छात्र समस्या निवारण दरबार लगाकर छात्रों का समस्या को सुना गया और जो तुरंत होने वाला काम था उसे तभी ही निवारण करा दिया गया। वही छात्र जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष अंकित झा ने कहा की छात्र जदयू संगठन के द्वारा लगाया गया छात्र समस्या निवारण दरबार का आज तीसरा दिन था। इस तरह का दरबार से छात्राएं काफ़ी प्रभावित हैं। वहीं छात्र जदयू नेत्री नेहा कुमारी ने कहा की आज महिला कॉलेज में आखिरी दिन का दरबार में 95% से भी ज्यादा समस्याओं का निवारण कराया गया है। छात्राएं के लिए यह दरबार बहुत ही फायदामंद हुआ हैं। वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष श्री अंकित झा ने कहा की आज जो बायसी कॉलेज में छात्र समस्या निवारण दरबार लगाया गया इसके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा छात्रों के हित में किए गए काम जैसे यूजी से पीजी तक निशुल्क नामांकन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,कन्या उत्थान और भी अनेकों योजना के बारे में छात्रों को बताया गया।जिला उपाध्यक्ष अमन श्रीवास्तव ने कहा की गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बायसी में दरबार में आए हुए सैकड़ों छात्रों का समस्या को सुन कर निवारण कराया गया और तो और छात्रों ने हमारे संगठन के द्वारा लगाए गए दरबार में आकर कहा की मुख्यमंत्री जी का हम लोग आभार है की उन्होंने बायसी में डिग्री कॉलेज देकर हम लोगों को पढ़ाई करने के लिए जागरूक किए छात्रों का इस तरह का मुख्यमंत्री जी के प्रति अपार स्नेह देख कर काम करने में जोश आ गया। वहीं छात्र जदयू अमौर के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा की इस तरह का दरबार लगाने से छात्रों को भी काम कराने में हिम्मत मिल रही हैं और बिंदास से किसी काम को करा पा रहे है। वही जिला उपाध्यक्ष किशन भारद्वाज ने कहा की हमारी संगठन के द्वारा इस तरह का दरबार लगाने से कॉलेज, यूनिवर्सिटी का हर एक समस्या का निवारण किया गया हैं बचा हुआ भी कार्य कराने के लिए तत्पर हैं।वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला महासचिव मोनू चौधरी ने कहा मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट पेंडिंग सुधार विशेष कर दरबार में जो भी छात्र संबंधित समस्या आ रहा है इसके लिए हमारी संगठन पूरे मेहनत से समाधान भी करा रही हैं। वही छात्र जदयू पूर्णिया के जिला महासचिव अजीत साह ने कहा कि हमारी संगठन छात्रों के लिए 24×7 समय देकर  छात्रों का काम को आसान बनाने के लिए हमेशा सजग रहते हैं।पूर्णिया पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शांता कुमार ने कहा की सरकारी कॉलेजों के बाद ये दरबार प्राइवेट कॉलेज में भी लगाया जाएगा।वहीं इस कार्यक्रम अफसर आलम,अंकित झा,अमन श्रीवास्तव, किशन भारद्वाज,कुंदन कुमार,मोनू कुमार,नितिन कुमार,शांता झा,अजीत साह,सिंटू कुमार,महादेव कुमार, सोनू राय आदि उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment