

मुजफ्फरपुर में छात्र राजद ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Jan-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : शनिवार को छात्र राष्ट्रीय जनता दल ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय इकाई द्वारा महाविद्यालय में एक दिवसीय बैठक कर विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमे बताया गया की महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में पेयजल की सुविधा करवाया जाए, सीसीटीवी कैमरा ठीक और चालू करवाया जाए, शौचालय का व्यवस्था दुरुस्त किया जाए ताकि छात्र छात्राओं को दिक्कत ना हो, साइकिल और मोटरसाइकिल स्टैंड बनवाया जाए, महाविद्यालय में परिचय पत्र अनिवार्य किया जाए और छात्र छात्राओं के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था किया जाए.
वहीं छात्र राजद के बिहार विश्वविद्यालय अध्यक्ष हैदर निजामी ने कहा लगभग महाविद्यालय मूलभूत सुविधा से छात्र वंचित है हमारी मांगों को 15 दिनों के अंदर समाधान किया जाए अन्यथा छात्र राजद प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा.
मौके पर मोहम्मद आकिब, मोहम्मद शाहिद, वारिस अली, साहिल खान, आयुष सिंह, अंकित कुमार, आदित्य कुमार, मोहम्मद जमाल, सोनू कुमार, सबीना अंजुम, शाहिस्ता परवीन, सुमुल फातमा, मोहम्मद साहेब जान, मोहम्मद फैज मोहम्मद निसार, बिलाल कुरेशी.

Post a comment