अंचल कार्यालय में छात्रों ने किया जमकर हंगामा, अंचलाधकारी के खिलाफ़ की नारेबाजी



अश्वनी कुमार, ब्यूरो चीफ 


समस्तीपुर : सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय के सामने आर.टी. पी.एस काउंटर से नाराज छात्रों तथा अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया तथा अंचलाधिकारी के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी किया। छात्रों का कहना था की कई प्रकार का आवेदन फॉर्म भरने हेतु जाति,आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र की जरूरत है लेकिन वह समय से बन नहीं रहा है। वहीं अभिभावकों का कहना है कि कन्या उत्थान योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन भरना है जिसकी अन्तिम तिथि है। लेकिन समय से आय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ तो अब आवेदन कैसे होगा?  वहीं आर.टी.पी.एस काउंटर पर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने कहा की हमारा काम लॉगिन में आए हुए आवेदन को डाउनलोड कर प्रिंट निकालकर रिपोर्ट में भेजना तथा वेरिफाई करना है बाकी काम अंचलाधिकारी महोदय का है उन्हीं के यहां से प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर होकर निर्गत किया जाता है। वर्करों का यह भी कहना है कि पहले हस्ताक्षर वाला डोंगल हम लोगों के पास ही रहता था पर नए प्रभारी अंचलाधिकारी ने डोंगल अपने पास ही रखे हुए हैं तो इसमें हम लोग क्या करें? वहीं नाराज़ छात्रों तथा अभिभावकों ने अंचलाधिकारी के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

  

Related Articles

Post a comment