पी सी हाई स्कूल के छात्रों ने एक पेड़ मां के नाम फलदार पौधे लगा दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश




छात्र पेंटिंग के माध्यम से लोगों को पेड़ लगा पर्यावरण संरक्षण को करेंगे जागरूक : रामकिशोर राय


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर (हसनपुर) - प्रखंड के पी सी हाई स्कूल पटसा में सीबीएसई द्वारा आयोजित शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन छात्रों के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के तहत "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में फलदार पौधे लगाए और उन्हें संकल्प दिलाया गया की हर एक छात्र तथा विद्यालय कर्मी के द्वारा एक पौधा अपने मां के नाम पर लगाएंगे, जिससे पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय में छठी कक्षा से दसवीं कक्षा के छात्रों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग प्रदर्शित किया। उनके द्वारा बनाए गए जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण तथा ग्लोबल वार्मिंग विषयों पर आधारित पेंटिंग एक से बढ़कर एक थी। बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाकर लोगों का ध्यान अपनी और आकृष्ट किया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक राम किशोर राय ने सभी छात्रों से अपील किया कि वह पर्यावरण बचाने की हर संभव कोशिश करें। पेंटिंग प्रतियोगिता के द्वारा लोगों को जागरुक कर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें। ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने से पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है और इस बढ़ती गर्मी से हम निजात पा सकते हैं। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर छात्रों का एक समूह बनाकर इक्को क्लब की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य विद्यालय परिसर में अवस्थित पेड़, पौधे की नियमित देखभाल एवं उसकी सुरक्षा होगी। यह समूह विद्यालय परिसर में  अवस्थित पेड़, पौधों की देखभाल तथा निगरानी करेगी और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए सभी को प्रेरित करेगी। इस मौके पर प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, जगन्नाथ झा, उदय चंद्र मिश्रा, रामानंद मिश्रा, अमरजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, रोहित कुमार,चंदन कुमार, शिवम, चंद्रशेखर झा सहित सभी शिक्षक तथा छात्र मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment