

बेगुसराय बखरी थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की हुई संदेहास्पद मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jul-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय बखरी थाना क्षेत्र में बीती गुरुवार की रात बदिया गाँव निवासी हीरागज यादव की मौत थाना पर संदेहास्पद स्थिति में हो गया जमीनी विवाद में हुई गोली बारी के आरोप में उसे कल शाम में गिरफ्तार कर बखरी थाना की पुलिस ने लेकर लाया था! घर के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत जहर देकर किया गया। वही पुलिस का कहना है कि हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने रात्री में ही शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया ।

Post a comment