संदीग्ध मौत या हत्या,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा,लापरवाह पुलिस तेजी दिखाती तो बच सकता था मासूम की जान ।


राजधानी में मासूम का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।मामला पटना के रामकृष्ण नगर इलाके के शेखपुरा पिपरा के पास का है।जहां आस पास के स्थानीय लोगो ने नाला में 4 वर्षीय बच्चे का शव देख दंग रह गए।शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप  मच गया।मृत मासूम बच्चे के परिजनों ने पुलिस को लापता होने की सूचना दी थी। वही इस बीच बच्चे की खोज बिन पुलिस और परिजनों की जारी थी ।जिस दरम्यान रामकृष्ण नगर थाना इलाके से नाला में बच्चे की शव देखे जाने की सूचना पर परिजन पहुंचे।जहां मृतक मासूम के परिजनों ने उसकी पहचान की है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी।इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ,बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे के पिता की सड़क दुर्घटना में पहले ही मौत हो चुकी है।परिजनों का आरोप है कि जिस टेम्पू वाले पर परिजनों ने  शक जाहिर किया था,उसे पुलिस ने पूछताछ के बाद बीती रात छोड़ दिया।आखिर टेंपू वालो को पुलिस किस तरह से छोड़ दिया ये भी जांच का विषय है।फिलहाल मामला संदिग्ध मौत का है जिसकी जांच में पुलिस की हर बिंदुओं पर जारी है।।वही आपको बता दे कि बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश निकाला गया की इस तरह के मामले को जिले के एसपी, DSP, थाना अध्यक्ष गंभीर रूप से ले और बिहार के सभी पुलिस अधिकारी,पुलिसकर्मी को शपथ भी दिलाया गया था की ऐसे मामले पर गंभीर ले पर शपथ के वाद भूल गए,आज ये मासूम बच्ची का जिम्मेदार कोन लेगा,अगर इस मामले को थाना अध्यक्ष गंभीर रूप से लेते सख्ती से पूछ ताछ ,या वहा लगे CCTV को जॉच करते तो आज मासूम का जान बच सकता थ,इस मामले को वरिय पुलिस अधीक्षक ध्यान दे लापरवाह पुलिसकर्मी पर करवाई करें।।

  

Related Articles

Post a comment