

स्वच्छता मिशन 2024-25 के ब्रांड एम्बेसेडर हीरो राजन कुमार लोगों को कर रहे जागरूक।
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Mar-2025
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
मुंगेर, उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार, सिटी मैनेजर मोहम्मद गुलाम, साथ ही महापौर ने एक बार फिर हीरो राजन कुमार की कार्यक्षमता पर विश्वास जताया है. स्वच्छता मिशन 2024-25 के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप मे लगातार हीरो राजन कुमार मुंगेर और बिहार के लोगों को जागरूक कर रहे हैं, जिसका प्रभाव मुंगेर की स्वच्छता पर साफ तौर पर दिखाई देता है.
हीरो राजन कुमार कई कंपनियों के ऑफिशियल ब्रांड एम्बेस्डर हैं लेकिन समाज के प्रति वह अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाते आ रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें कई सरकारी योजनाओं, अभियानों के भी ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है। इस कड़ी में राजन कुमार को मुंगेर के स्वच्छ सर्वेक्षण के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप मे साफ सफाई के प्रति आम जनों में प्रचार प्रसार करने तथा जागरुकता लाने के लिए नियुक्त किया गया है।
अभिनेता राजन कुमार ने कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी का काम है। शहर और राज्य मे स्वच्छता के लिए मैं लोगों को प्रेरित करता आ रहा हूँ । इस सिलसिले में लोगों को बताकर जागरूक करता रहूंगा।

Post a comment