

तख्त पटना साहिब प्रतिनिधि मण्डल की देष के गृह मंत्री से मुलाकात
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Nov-2024
- Views
पटना: 27 नवम्बर: तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब के प्रतिनिधि मण्डल ने अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही की अध्यक्षता में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमितषाह से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें 4,5,6 जनवरी में दशमेश पिता श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज जी के पावन प्रकाश पर्व में आने लिए आमन्त्रण दिया। जिस पर उन्होंने आष्वासन दिया कि वह पूरी कोषिष करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह एवं सन्नी सोही भी मौजूद रहे।
सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि माननीय गृह मंत्री महोदय को तख्त पटना साहिब में गुरुद्वारा कंगनघाट के समीप केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा बनाए जाने वाले कोरीडोर के कार्यों को तेजी से सम्पूर्ण करने के साथ साथ संगत की सुविधा हेतु मल्टीलेवल पार्किंग भी बनवाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही कुछ अन्य मसलों पर भी बातचीत हुई। सः सोही ने बताया कि वह पूरी तरह से मुलाकात से संतुष्ट है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि सभी मुद्दों का समाधान जल्द ही निकाला जायेगा।

Post a comment