.jpeg)

नवरात्रा को लेकर गाँधी स्मृति भवन व काली मंदिर में तलेश्वर व राम सिंह ने चलाया स्वच्छता अभियान
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Oct-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड का हृदय स्थली 1948 में स्थापित श्रीगाँधी स्मृति भवन गुरूबाजार परिसर में स्थानीय युवाओ तलेश्वर महतो व राम सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी को ना एवं स्वच्छता को हाँ का नारा दिया. गाँधी स्मृति भवन परिसर में मनोकामना सिद्ध काली मंदिर भी स्थापित है. युवाओं ने परिसर का कौना साफ किया. साथ हीं बाजार के लोगों को भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को जागरूक किया गया. स्वच्छता अभियान मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हरजीत सिंह निटटू , संस्था के नागेन्द्र चौरसिया,कन्हैया महतो, राजू साह, बिजेन्द्र राम, अवधेश साह, छोटू सहित युवाओं ने अपनी भागीदारी दी.

Post a comment