तारापुर विधायक ने फीता काट कर योजनाओं का किया शिलान्यास।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।



तारापुर विधानसभा क्षेत्र के बनगामा पंचायत के ग्राम तुलसीपुर गांव में मुख्य सड़क से राजेश सिंह के खेत तक पीसीसी सड़क का और जगन्नाथ उच्च विद्यालय टेटिया बंबर के मुख्य गेट एवं प्रि फेव संरचना भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। योजनाओं का उद्घाटन करते हुए मा०विधायक श्री राजीव कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के सभी गांव की गलियों में सड़क का निर्माण कराकर मुख्य सड़क तक जोड़ दिया गया।जिससे कि लोगों को गांव से शहर आने जाने में आसान हो सके।मा०विधायक श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य,सिंचाई के क्षेत्र में अग्रेतर विकास हो रहा है।क्षेत्र के विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पोशाक योजना मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना सहित कई योजनाएं विद्यालय के छात्राओं के लिए चलाया जा रहा है और छात्रों को लाभ मिल रहा है

आगामी लोकसभा चुनाव में  एनडीए गठबंधन के सभी लोकसभा के प्रत्याशी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विधायक के प्रयास से क्षेत्र के चौमुखी विकास हो रहा है।इस अवसर पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय सिंह पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र झा,रेखा सिंह चौहान, डॉक्टर अशोक कुमार सिंह,रविंद्र प्रसाद,अमरजीत कुमार,बैसाखी मंडल,अभिषेक कुमार,पंचानंद मंडल,कैलाश मंडल,सनी कुमार,विष्णु देव राय,विनोद मंडल,नरेश प्रसाद सिंह,मनोज मंडल,सुजीत कुमार सिंह,सुधांशु कुमार,प्रमोद यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment