बीआरसी बिथान में आयोजित टीएलएम मेला में शिक्षकों की बौद्धिक दक्षता का प्रदर्शन



13 संकुल के 29 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर (बिथान) : प्रखंड संसाधन केन्द्र के सभागार में गुरूवार को प्रखंडस्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। टीएलएम मेला में 13 संकुल के कुल 29 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित यह मेला शून्य लागत तथा बिना अतिरिक्त खर्चे के नवाचार शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए किया गया। इस मेला में सरकारी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने शैक्षणिक मॉडल के माध्यम से अपनी वौद्धिक क्षमता तथा दक्षता का भी प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में 13 संकुल के चयनित शिक्षकों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किया। इसमें बीडीओ मो. आफताब आलम  बिथान प्रखंड के  बीईओ मनोज कुमार मिश्र के साथ शामिल हुए। इस मेला में शिक्षकों से स्कूलों की शिक्षा को रुचिकर तथा सरल बनाने में अपनी वौद्धिक दक्षता का बेहतर इस्तेमाल करने की अपील की गई।बीडीओ आफताब आलम ने कहा कि छोटे बच्चों के मन से किताबी पढ़ाई का बोझ तथा डर कम करना आज की एक बड़ी चुनौती है। इस चुनौती को शिक्षक अपनी सकारात्मक सोच तथा उच्च दक्षता से समाप्त कर सकते हैं। इसमें शिक्षक बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के विज्ञान तथा गणित विषयों की पढ़ाई को मॉडल के माध्यम से बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।वहीं बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने इस कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के सहारे उत्कृष्ट मॉडल बनाने की प्रशंसा की। उन्होने शिक्षकों से इसी तरह आगे चलकर प्रखंड का नाम रौशन करने की अपील की। कार्यक्रम में काफी मशक्कत के बाद प्रथम स्थान पर उमवि सिरसिया के प्रवीण कुमार पंकज, द्वितीय स्थान पर उमवि बरदौनी के राज भारती एवं  तृतीय स्थान पर उमवि बतरडीहा के विक्रम एवं दीपमाला का चयन किया गया। सभी चयनित शिक्षक जिला में अपने मेधा का परचम लहरायेंगे। कार्यक्रम में डीडीओ मुशहरू पंडित,लेखापाल दिलीप कुमार, पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद, बीआरपी सुरेन्द्र प्रसाद यादव, कामेश्वर क्लेशकर,उमाशंकर यादव,रवि ऐडिशन,ज्ञानोदय, एच एम पंकज कुमार,शिक्षक प्रतिनिधि सिकन्दर बिहारी,रंजीत कुमार रमण, विश्वनाथ यादव,बालविजय कुमार,संतोष ठाकुर, मनीष सिंह,रामनंदन शर्मा,मनोज मुखिया,अविनाश कुमार,अरविंद पासबान,सबाना खातुन आदि उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment