तेजस्वी का सीएम बनना तय! महागठबंधन की मैराथन बैठक में मिला फुल फ्रीडम, सीट शेयरिंग से लेकर कैंपेनिंग तक लेंगे बड़े फैसले।।



बिहार विधान सभा चुनाव 2025: महागठबंधन की बड़ी बैठक में तेजस्वी यादव को सौंपी गई कमान, कोर्डिनेशन कमेटी के जरिए तय करेंगे गठबंधन की रणनीति।


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। आज पटना में तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक के बाद साफ हो गया कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सबसे बड़े फेस होंगे। उन्हें न सिर्फ सीएम कैंडिडेट के तौर पर आगे बढ़ाया जा रहा है, बल्कि गठबंधन के हर फैसले का अधिकार भी दे दिया गया है।वही तेजस्वी यादव ने कहा "जनता के मुद्दे ही हमारा चुनावी एजेंडा होंगे। कोर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है, जो सीट शेयरिंग से लेकर मेनिफेस्टो और कैंपेनिंग तक हर फैसले पर काम करेगी। मैं खुद कमेटी का नेतृत्व करूंगा। अब हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। अब चिंता एनडीए को करनी चाहिए।"

बैठक में कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवारू भी मौजूद रहे। उन्होंने भी तेजस्वी यादव की लीडरशिप पर पूरी सहमति जताई और एनडीए पर पलटवार किया।

 कांग्रेस प्रभारी, बिहार:

"हमारे गठबंधन में लीडरशिप को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है। कोर्डिनेशन कमेटी सुप्रीम बॉडी के रूप में काम करेगी। एनडीए में उलझन है – कभी सम्राट चौधरी को सीएम फेस बताते हैं, तो कभी पुराने मुद्दे उठाते हैं।"

बैठक के दौरान तय हुआ कि गठबंधन के सभी घटक दल अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनावी तैयारियों में जुटेंगे। कोर्डिनेशन कमेटी सोशल मीडिया, मीडिया स्ट्रैटजी, जनसभाएं, और संगठन के समन्वय पर काम करेगी।

बिहार में महागठबंधन ने जहां अपने पत्ते खोल दिए हैं, वहीं अब सबकी नजरें एनडीए पर टिकी हैं कि वह किस चेहरे और रणनीति के साथ मैदान में उतरती है। 2025 का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है।।

  

Related Articles

Post a comment