बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर रहे थे तेजस्वी : राकेश ठाकुर, जिला राजद प्रवक्ता


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर : जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही अपने वादे के मुताबिक बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर रहे थे l उन्होंने बिहार ही नही बल्कि देश के बेरोजगार युवाओं और युवतियों को चार लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने  और नियोजित शिक्षकों को  राज्यकर्मी का दर्जा दिलाया l जातिगत गणना करा कर आरक्षण की सीमा को बढ़वाया l स्वास्थ्य सेवा में सुधार कराया l बिहार के युवाओ के लिए "मेडल लाओ, नौकरी पाओ" योजना लागू  कराया l विकास मित्र , टोला सेवक और तालीमी मरकज का मानदेय को बढ़वाया l शहरों में वाटर ड्रेनेज व्यवस्था हेतु राशि आवंटित किया l त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों पंच, सरपंच , उप सरपंच , वार्ड सदस्य , उप मुखिया , मुखिया तथा जिला पार्षदों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि कराया l राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव 14 करोड़ बिहार वासियों के लिए काम कर रहे थे, जो नीतीश कुमार को रास नहीं आया। बिहार के अमन पसंद लोग मजबूती के साथ लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ खड़े हैं और 2025 में तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि राजद तथा कांग्रेस के मंत्रियो ने विगत 17 महीने में बिहार में इतना ज्यादा काम किया जो विगत 17 वर्षो में भी जनता दल यू -भाजपा गठबंधन की सरकार नहीं कर सकी l राजद प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का युवाओ को रोजगार देना तथा अपने किये गए सभी वादा को पूरा करना नीतीश कुमार को रास नही आया व तेजस्वी यादव की बढती लोकप्रियता से घबरा कर पाला बदल लिया l इतिहास नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेगी ।

  

Related Articles

Post a comment