जनविश्वास यात्रा के क्रम में कल समस्तीपुर आयेंगे तेजस्वी


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल 25 फरवरी को जन विश्वास यात्रा के तहत सड़क मार्ग से  परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत दिन के 11 बजे कोठिया , 11.30 बजे ताजपुर , 12 बजे मुसरीघरारी , 12.30 बजे जननायक कर्पूरी स्मारक समस्तीपुर, 01 बजे  जनार्दनपुर हाट कल्याणपुर तथा 01.30 बजे जटमलपुर होते हुए दरभंगा के लिए प्रस्थान कर जायेंगे l जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को बतलाया कि कार्यक्रम की सारी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है l राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती के नेतृत्व में महागठबंधन के कार्यकर्ता कोठिया में नेता प्रतिपक्ष को रिसीव करेंगे तथा उनके साथ जटमलपुर स्थित दरभंगा की सीमा तक जायेंगे l कोठिया चौक से जटमलपुर तक लगभग 100 से अधिक तोरणद्वार तथा 1000 से अधिक फ्लेक्स लगाये गए है l जगह -2  फूलो की वर्षा कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का स्वागत किया जायेगा l कार्यक्रम को लेकर लोगो में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है l

  

Related Articles

Post a comment