मुजफ्फरपुर में खूब गरजे तेजस्वी यादव, बोले - तेजस्वी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा




मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहा उन्होंने नितीश सरकार पर जमकर बरसे, सरकार द्वारा हाल ही मै लागू योजनाओं पर चुटकी भी लिया. वही SIR पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लेकर भी बड़ी बात कही, साथ ही कहा की तेजस्वी यादव सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. आपको बता दें की मुजफ्फरपुर के कांटी में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण को लेकर राजद के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शिरकत करने पहुंचे. 


जहा उन्होंने भरी मंच से लोगो को संबोधित करते हुए जहा एक बार फिर सरकार को घेरा और कहा की यह चूहा की सरकार है यहां सिर्फ चूहे मजे करते हैं. यहाँ चूहें बांध तोड़ देते हैं, पुल काट देते हैं, और शराब पी जाते हैं, बिहार में असलो मजे चूहें करते हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा सरकार अब सिर्फ नकल करती हैं, इनके पास विजन नही हैं. ये हमारी नकल करते हैं, भले ही चाचा का उम्र बहुत ज्यादा हैं, तजुर्बा बहुत हैं, लेकिन ये तेजस्वी का नकल करते हैं. तेजस्वी आगे आगे है और सरकार पीछे पीछे. मैंने पेशंन बढ़ाने का वादा किया तो इन्होने बढ़ा दिया, ये मेरी वजह से बढ़ा. महिलाओं को 2500 देने का वादा किया तो ये 10 हजार देने की बात कही, लेकिन ये पैसा लोन देंगे, और सूद सहित वापस लेंगे, लेकिन हम जो देंगे वो हर महीने देंगे और वापस भी नही लेंगे. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने 80 हजार करोड़ का हिसाब नही दिया. 


साथ ही बढ़ रहे अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर अपराध का केंद्र बन गया हैं, यहाँ अपराधियों का बोलबाला हैं. बिहार में अपराधी कर रहे तांडव, वहीं पुलिस भी शराब के नाम पर गरीबो को टॉर्चर कर रही हैं. हमें ऐसा मुजफ्फरपुर और बिहार चाहिए जहाँ अपराधियों पर कार्रवाई हो. वहीं तेजस्वी ने कहा कि तेजस्वी सभी 243 सीटों ओर चुनाव लड़ेगा.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment