

NH28 पर टेम्पू एवं कार की टक्कर में सात घायल,तीन की हालत गभीर बेहतर इलाज के लिए रेफर हुआ
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Feb-2023
- Views
दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लगने से घंटो जाम,स्थानीय पुलिस ने जाम हटवाया
मोतिहारी:--पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में मंगलवार को कार और टेम्पू की ज़ोरदार टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से घायल।घटना सुगौली-रक्सौल राष्ट्रीय उच्च पथ पर जनता चौक से आगे पेट्रोल पंप के समीप एक कार और टेम्पु में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में टेम्पु पर सवार सात लोग घायल हो गए।
दुघर्टना की सुचना मिलते ही सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को सुगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के।लिए पहुचवाया।साथ हीं घटना को लेकर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगने से यातायात में काफी कथावाई घंटो तक रहा।थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर यातायात को सामान्य करवाया।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सुगौली-रक्सौल 527 डी पथ में जनता चौक से आगे सुगौली की ओर जा रही एक टेम्पू और रक्सौल की ओर से आ रही कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।टक्कर में रामगढवा थाना क्षेत्र के पचभिडिया निवासी अनंत महतो और उसकी पत्नी,नुरुद्दीन मियां,गीता देवी,कृष्णनंदन यादव और प्रदीप यादव घायल हो गए।घटना में सभी घायलों का इलाज प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। जहां डाक्टरों ने नुरुद्दीन मियां,अनवत महतो और उसकी पत्नी की गंभीर हालत को देख तीनो घायल को बेहतर इलाज के मोतिहारी सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि कार और टेम्पु को जप्त कर लिया गया है और घायलों का इलाज जारी है।

Post a comment