मुजफ्फरपुर में धार्मिक झंडा हटाने पर फैला तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा - स्थिति सामान्य



मुजफ्फरपुर : बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से आ रही हैं जहाँ असामाजिक तत्वों ने एक धार्मिक झंडा को हटा दिया जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, हालांकि दो समुदाय में तनाव की स्थिति की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कार दिया हैं. घटना सकरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बघनगरी की बताई जा रही है.


घटना को लेकर बताया जा रहा हैं कि भुट्टा चौक के निकट बने एक विशाल द्वार के किनारे धार्मिक झंडा लगा था जिसे किसी असामाजिक तत्व ने उखाड़ दिया, जिसको लेकर एक धर्म विशेष के लोग नाराज हो गये और इसको लेकर तनाव की स्थिति बन गई, हालांकि मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन की ततपरता से मामला शांत हुआ, फिर प्रशासन की देखरेख में पुनः झंडा उसी जगह पर लगाया गया. फिलहाल मुजफ्फरपुर पूर्वी SDPO -2 मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की जा रही है.


SDPO मनोज कुमार सिंह ने बताया आसामजिक तत्वों ने झंडा हटाया था, फिलहाल झंडा को लगा दिया गया हैं, स्थिति सामान्य हैं, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment