मनसाही के आरसेटी भवन में 10 दिवसीय बकरी की प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 

कटिहार जिले के मनसाही परिक्षेत्र के मनसाही आरसेटी भवन में ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर 10 दिवसीय बकरी पालन की प्रशिक्षण शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। बकरी पालन की प्रशिक्षण प्रशिक्षण लगातार 10 दिन तक चलने के बाद पुनः संपन्न हो गई। आरसेटी के निदेशक गौतम भौमिक के नेतृत्व में शुरू किए गए। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 35 पुरूष एवं महिला णप्रशिक्षु ने प्रशिक्षण में भाग लिया जिन्हें बकरी पालन के प्रबंधन, रोग से बचाव और अधिक मुनाफे कमाने के तरीके के साथ-साथ सरकार द्वारा इस व्यवसाय को चलाने के लिए बैंक से दिये जाने वाले ऋण के बारे में भी जानकारी दिए गए। प्रशिक्षण समापन के बाद सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी वितरण किए गए। इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक गौतम भौमिक, फैकल्टी कै रंजीत कुमार सहित प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रशिक्षु भी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment