44 वां इन्टर डिस्ट्रीक्ट बेडमिंटन चैम्पियनसिप का उदघाटन एसडीपीओ , जिला पार्षद , पैक्स चेयरमैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया . तालियो की गड़गड़ाहट से स्वागत किया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत श्रीगाँधी स्मृति भवन गुरुबाजार द्वारा आयोजित 44 वां इन्टर डिस्ट्रीक्ट बेडमिंटन चैम्पियन सिप 2025 का भव्य उदघाटन सदर एसडीपीओ टू धर्मेन्द्र कुमार , जिला पार्षद गुणसागर पासवान , पैक्स चेयरमैन विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया . महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित हो दिवसीय खेल उदघाटन मौके पर कहा कि युवा पीढ़ी के लिए खेल अनिवार्य हैं खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता हैं . खेल से जुड़े रहने के कारण युवा समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहते हैं . अतिथि जिला पार्षद ने कहा कि गाँधी स्मृति भवन संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विगत 44 वर्षों से खेल का आयोजन कर समाज में पहचान कायम किया हैं . उदघाटन मैच में काढागोला हर्ष एण्ड पार्टनर एवं रितिक एण्ड पार्टनर के बीच जमकर मुकाबला हुआ . दर्शकों ने खेल का जमकर आनंद उठाया. खेल एम.डी ने बताया कि बेडमिंटन चैम्पियन सिप में बक्सर , पूर्णिया , आरा , भागलपुर , मुजफ्फरपुर , दरभगा , कटिहार की टीमें पहुंची हैं . मौके पर थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार , छोटू कुमार , सचिव नागेन्द्र चौरसिया , विपिन कुमार , ई० विकास तिवारी , दिनेश चौधरी , परविंदर सिंह बोबी मौजूद रहे जबकि खेल के सफल आयोजन में अनिश गुप्ता , साहिल भगत , मेहर सिंह , प्रियांशु , विनय , जयंत , हर्ष , शिवम , बादल , रिंकू  आदि लगे रहे .

  

Related Articles

Post a comment