बरारी थाना में 72 घंटा का अष्टयाम संकीर्तन देर संध्या होमजाप कर सम्पन्न हुआ

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड अन्तर्गत थाना परिसर में अवस्थित श्री श्री 108 हनुमान मंदिर में रामनवमी के पावन अवसर पर 72 घंटा का हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया . हरिनाम संकीर्तन में कई कीर्तन मंडली ने कीर्तन कर माहौल भक्तिमय किया . चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन में आसपास के श्रद्धालु ने भंडारा प्रसाद ग्रहण कर पुरुषोत्तम राम को जीवन कथा को सुन मन को पवित्र किया . कलश का विसर्जन काढागोला गंगा तट पर किया गया .

  

Related Articles

Post a comment