

पटना में अपराधियों का दुसाहस दिन दहाड़े घर में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट।।
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Dec-2023
- Views
पटना:- अभी अभी राजधानी में अपराधियों में बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है ताजा मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कन्नूलाल रोड के पास स्थित मकान का है जहां दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार होकर आए तीन की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर महिला के साथ बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला घर में अकेली पूजा कर रही थी जिस दौरान तीनो अपराधी हथियार के साथ घर में दाखिल हुए और पिस्टल महिला पर तान दिया।महिला पिस्टल और अंजान लोगों को देखकर घबरा गई ।पीड़ित महिला अंजली कुमारी के अनुसार अपराधी जबरन घर में घुसे और पिस्टल महिला पर तान उसके साथ मारपीट की वही चीखने चिल्लाने पर अपराधियों ने महिला के गले में पहने सोने की चेन को लूट फरार हुए है ,हालांकि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।

Post a comment