

देश में सबसे बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बिहार के पटना शहर का है क्या कहा सुने:- पटना ट्रैफिक SP अपराजित लोहान
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Apr-2025
- Views
आज पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कहा कि पटना में पहली बार ट्रैफिक रूट को लेकर सर्वे हुआ है। इसके लिए इंटरनेशनल टॉम रिपोर्ट के माप दंडों को आधार बनाया गया है। उन्होंने बताया कि ये सर्वे 31 मार्च से 10 अप्रैल तक किया गया। सर्वे में पाया गया कि पटना में किसी भी आम आदमी को पटना की सड़कों पर औसतन 10 किलोमीटर तय करने में 25 मिनट 12 सेकंड का समय लगता है। वही ट्रैफिक SP अपराजित लोहान ने कहा औसतन स्पीड उस व्यक्ति की 24 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है, जो दूसरे बड़े महानगरों जैसे बैंगलोर,कोलकाता और चेन्नई से कम है। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने आज इसकी जानकारी दी है, ट्रैफिक SP अपराजित लोहान ने बताया कि इसमें डाकबंगला चौराहा से 33 रूट और सगुना मोड़ से 7 रूट को चिह्नित किया गया है। इस सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक अन्य भारतीय शहरों के मुकाबले पटना के अंदर यातायात व्यवस्था काफी बेहतर और संतुलित है। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने ट्रैफिक रुट सर्वे क़ो लेकर और क्या कुछ कहा? देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट!

Post a comment