राजधानी ने गुरुवार की रात 10 बजे से वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक।


सोनपुर ,हाजीपुर वैशाली सहित अन्य रूटों से राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों पर लगी रोक।

इमर्जेंसी वाहनों पर नियम नहीं है लागू।

पटना में कार्तिक गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से यातायात विभाग की अपील अन्यत्र वाहनों की न करें पार्किंग ।

जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित यातायात पार्किंग स्थानों पर वाहनों को करें पार्क ।।

पटना में कार्तिक गंगा स्नान को लेकर सामान्य यातायात के 6 रूटों को बदला गया।

सड़क से लेकर गंगा घाटों पर यातायात पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात।

नियमों की अनदेखी करने वालों से वसूली जाएगी समन की राशि ।


गांधी मैदान यातायात डीएसपी 4 अमित कुमार ने दी जानकारी।

  

Related Articles

Post a comment