रेफरल में बंद प्रसव कक्ष का ग्रामीणों के साथ मुख्य पार्षद ने किया औचक निरिक्षण सीएस से चालू कराने की पुरजोर अपील की

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट 



कटिहार जिला का एकमात्र रेफरल अस्पताल बरारी का औचक निरिक्षण करने ग्रामीणों संग पहुंची मुख्य पार्षद बवीता कुमारी यादव ,उपमुख्य पार्षद अमन कुमार ने रेफरल अस्पताल का एक एक वार्ड का बारीकी के साथ निरिक्षण करते हुए रेफरल की जर्जर भवन को देखा . वहीं रेफरल अस्पताल में प्रसव कक्ष का निरिक्षण के दौरान प्रसव कक्ष का भवन ठीक पाया लेकिन जमीन जर्जर देख मुख्य पार्षद बवीता यादव ने रेफरल प्रभारी डॉ मुशर्रफ हुसैन एवं स्वास्थ्य प्रबंधक कुमारी शिवानी से रेफरल के प्रसव कक्ष को अविलम्ब चालू कराने को काफी देर तक चर्चा की गई जिसमें ग्रामीणाे ने प्रसव कक्ष चालू कराने को लेकर हंगामा भी किया. मुख्य पार्षद ने प्रभारी से स्पष्ट कहा कि 75 प्रतिशत आबादी रेफरल अस्पताल की ओर ह्रै ऐसी स्थिति में जिला का एकमात्र रेफरल अस्पताल का प्रसव कक्ष बंद रखना जनता के साथ विभाग धोखा कर रही है. प्रसव कक्ष को हर हाल में चालू कराने की अपील डीएम व सीएस से की है. मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद ने रेफरल प्रभारी से अविलम्ब प्रसव गृह चालू कराने को कहा. यदि ऐसा नही होता है आक्रोशित ग्रामीणों के कोप का भाजन  स्वास्थ्य विभाग को होना पड़ेगा. रेफरल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुशर्रफ हुसैन ने बताया कि दिनांक - 29.O8.2O23 को रोगी कल्याण समिति की बैठक में प्रसव गृह को चालू कराने को जमीन मरम्मती कार्य कराने का प्रस्ताव लिया गया था जो तकनीकी कारण से रूका है . स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि प्रसव के लिए रेफरल में मरीज पहुंचते हैं लेकिन जब तक प्रसव कार्य चालू नही होता कुछ भी कहा नही जा सकता. बताना होगा कि रेफरल अस्पताल बरारी का क्षेत्र आबादी करीब तीन लाख की है प्रसव की सुविधा बहाल कराऩा जनहित में जरूरी ह्रै. सरकार भी स्वास्थ्य सेवा के लिए काफी कुछ कर रही ह्रै. मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद एवं ग्रामीणों ने डीएम से रेफरल बरारी में प्रसव कार्य शुरू कराने की अपील की. मौके पर समाजसेवी राजेश जयसवाल आदि मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment