बरारी नगर पंचायत मुख्य पार्षद ने छठ घाटों का किया निरीक्षण . दिये निदेश

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के नगर पंचायत बरारी में  लोकआस्था का महापर्व  छठ को लेकर  बुधवार को नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव ने  क्षेत्र के मुख्य घाट बरंडी नदी छठ घाट सहित  विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया .  बरंडी नदी एवं  प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित पोखर में बनाए जा रहे छठ घाटों की सफाई व्यवस्था, सुरक्षा एवं अन्य तैयारियों का जायजा लिया . छठ घाट , ताल , पोखर आदि का निरीक्षण के दौरान मुख्य पार्षद ने नगर  अधिकारियों एवं कर्मियों को  घाटों की समुचित साफ-सफाई, जल निकासी और रास्तों की मरम्मत जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया . ताकि व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि छठ व्रती महिलाओं के लिए सुरक्षा, रोशनी, पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी .  नगर पंचायत की पूरी टीम छठ पर्व को लेकर मुस्तैद है . सभी घाटों को सुरक्षित और स्वच्छ बनाया जा रहा है ताकि श्रद्धालु श्रद्धा और उत्साह के साथ सूर्य उपासना कर सकें . नगर पंचायत छठ घाट निरिक्षण के दौरान  नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद अमन कुमार ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जीतन यादव, आशीकी मंडल , बमबोल कुमार , मैमूर आलम , मो० राजू , अमर सिंह राठौड़ , नगर पंचायत कर्मी मौजूद  रहे ।।

  

Related Articles

Post a comment