रौनिया घुसकी पूल से गौरीडीह जाने वाली मुख्यमंत्री पक्की सड़क से मिटटी ढोने से पक्की सड़क मिटटी सड़क बना ग्रामीण हैं परेशान

कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्रों में मिटटी ढुलाई के कारण लाखों की योजना से बनी सड़कों पर मिट्टी गिरने से पक्की सड़के मिटटी वाली सड़कों में तब्दील हो गई. आमजनों का चलना हुआ मुआल. वार्ड सदस्य सह भाजपा कार्यकर्ता हेमन्त चौहान ने बताया कि घुसकी से गौरीडीह जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क पथ जो लाखों की लागत से बनाई उसपर टेक्टर द्वारा मिटटी ढुलाई से गिरि मिटटी के कारण सड़के चलने लायक नही हैं.हल्की बारिस में कई बाईक सवार की गाड़ी मिट्टी के कारण फिसलने से दुघर्टना हुई. कई लोग घायल हुए. कई ग्रामीण के कपड़े खराब हो गये. स्थानीय प्रशासन से हस्तक्षेप कर जनहित के लिए सड़कों को बर्बाद करने से रोकने की अपील की 

  

Related Articles

Post a comment