19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया ने प्रखंड मुख्यालय समक्ष दिया धरना।



हसनगंज प्रखंड मुख्यालय समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया, वार्ड सदस्यगण व अन्य समर्थक। 


 हसनगंज. बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर ग्राम पंचायत के अधिकारों में कटौती के विरुद्ध अपने 19 सूत्री माँगो को लेकर मुखिया संघ ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में धरना दिया। आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष सागर यादव ने किया. धरना में मुखिया ने मुखिया संघ जिंदाबाद, सरकार हमारी मांगे पूरी करो आदि के नारे लगाए.

 मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष सागर यादव ने कहा कि प्रखंड के सभी मुखियागण धरना में बैठें हैं. हमलोगों की मांग बिहार सरकार व राज्य सरकार से है. सरकार की लचर व्यवस्था से परेशान हो गये हैं. पंचायतीराज व्यवस्था सुरक्षित नहीं है. इन सभी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि ग्राम सभा की रक्षा हेतु पारित निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. ग्राम सभा से चयनित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए व सरकार ग्राम सभा में अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करें, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य आदि ग्राम पंचायत को सौप जाए. ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता में बढ़ोतरी की जाए, मुखिया को उनकी सुरक्षा दिया जाए, पंचायतों में बंद पड़े कबीर अंत्योष्टि योजना चालू किया जाए, सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को गति प्रदान किया जाए, आवास योजना में भी गति दिया जाए, ग्राम पंचायतों को पुनः मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का अधिकार मिले. अपराधियों द्वारा हत्या कर दिये गए मुखिया के परिजनों को सरकार 50 लाख तक मुआवजा दे. साथ ही स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को अविलंब सजा दिलवाया जाए. ग्राम पंचायत में कार्यरत कर्मियों के वेतन विवरणी पंजी मुखिया के हस्ताक्षर के बाद ही भुगतान किया जाए. ग्राम पंचायतों को राजस्व कर वसूली का हिस्सा सभी मदो से उपलब्ध कराई जाए. मनरेगा में एनएमएमएस का प्रयोग राज्य के मजदूरों के हित में नहीं है. पंचायत में मोबाईल नेटवर्क की समस्या है. सरकार सभी का निदान करते हुए 15वीं वित्त की राशि के आवंटन में ग्राम पंचायत को अधिक भागीदारी सुनिश्चित करावें, प्रधानमंत्री आवास योजना में नये पात्र लाभुकों का नाम जोड़ने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए सहित आदि मांगे हैं. धरना के बाद मुखिया संंघ के ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा. मौके पर धरना कार्यक्रम को सफल बनाने में बलुआ पंचायत के मुखिया कन्दलाल मुर्मू, रामपुर पंचायत के मुखिया रानी देवी, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल, समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की, समाजसेवी हृदय नारायण उरांव, समिति सदस्य मो अजीमुद्दीन, वार्ड सदस्य नीरा देवी, आंनद कुमार, कन्हैया कुमार आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट----- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment