हिन्दी पत्रकारिता दिवस कार्यक्रम का उदघाटन सीओ व एसएचओ ने द्वीप प्रज्वलत कर किया . हिन्दी पत्रकारिता आज भी सजग

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिलान्तर्गत बरारी  प्रखंड के श्री गॉधी स्मृति भवन गुरुबाजार के प्रांगण में हिन्दी पत्रकारिता दिवस  कार्यक्रम का उदघाटन सीओ मनीष कुमार , प्रभारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह , गौरव कुमार , विद्या चक्रवर्ती ने द्वीप प्रज्वलित कर किया . हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सीओ ने बताया कि  30 मई का दिन हिंदी पत्रकारिता के लिए खास है . कानपुर के पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने उदन्त मार्तण्ड'   साप्ताहिक समाचार पत्र का कलकत्ता से शुरू किया था . इसके प्रकाशक और संपादक  वे खुद थे . पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता की जगत में देश में हिन्दी भाषा में 'उदन्त मार्तण्ड' के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई, 1826 को  प्रकाशित हुआ था . आज के समय भी हिन्दी पत्रकारिता का खासा महत्व हैं . चाहे प्रिंट हो या इलेक्ट्रानिक . समय के साथ पत्रकारिता का संघर्ष भी बढ़ा हैं . हिन्दी पत्रकारिता दिवस  मौके पर श्रीगांधी स्मृति भवन सचिव नागेन्द्र चौरसिया , एन सिंह , संजय कुमार चौधरी , कुमोद साह , राजू कुमार गुप्ता , कन्हैया कुमार महतो , उमेश चौरसिया , भोला सिंह , परविंदर सिंह , जयप्रकाश सिंह , मन्नू सिंह , दीपक सिंह , अमरेद्र सहगल , जीतेन्द्र भगत , योगेश पाल , दिलीप महतो , नवीन कुमार , अनिल सिंह , मनोज ठाकुर सहित नागरिक मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment