चार वर्ष में भी नही पूरा हुआ पंचायत सरकार भवन का निर्माण

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


बरारी में चार वर्ष बाद भी मोहनाचांदपुर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका . तीन बार बदले संवेदक . कई बार बीडीओ व बीपीआरओ ने की जॉच . स्टीमेट भी बढ़ाई गई . एक करोड़ 19 लाख था प्राक्कलित राशि . जेई भी बदले


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत मोहनाचांदपुर  मे पंचायत भवन तक नही. पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चार वर्ष पूर्व शुरू किया गया था. वर्ष 2019 के सितम्बर माह में बीडीओ , प्रमुख ने किया था शिलान्यास. संवेदक सह पंचायत सचिव प्रभात कुमार ने उस वक्त के मुखिया ब्रम्हानंद साह के अथक प्रयास से किया गया था . कार्य को द्रुतगति से आरंभ किया गया. कार्य पेटी कान्ट्रेक्टर को दे दिया गया. पंचायत सचिव प्रभात कुमार के बाद पंचायत सचिव अनिल जयसवाल ने प्रभार लिया लेकिन कार्य में गुणवत्ता पर ग्रामीणो के विरोध होने पर बीडीओ पूरण साह एवं बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार ने जॉच किया तो एक दीवार पीलर सहित जॉच में गिर गया . उस समय मुखिया ब्रम्हानंद साह एवं सरपंच ईरशाद आलम भी थे .  दीवार गिरते ही लोग आक्रोशित हो गये थे . पदाधिकारी के आश्वासन पर कि गुणवत्ता के साथ काम होगा साथ हीं कार्रवाई भी होगी . लोग मान गये. फिर भी पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य अधूरा हीं पड़ा रहा . राशि का उठाव करीब 80 लाख भुगतान होने की बात सामने आई हैं . वर्तमान में पंचायत सचिव नीतीश कुमार हैं जो पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ हैं . पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रम्हानंद साह बताते हैं कि पंचायत में पंचायत भवन तक नही हैं . सितम्बर माह 2019 में पंचायत सरकार भवन बनाने का काम शुरू किया गया . बाढ़ के कारण काम रुका रहा . पुनः पंचायत चुनाव के बाद से कार्य में गति नही आई . कई बार आला अधिकारी को सूचना देने पर भी कार्य पूरा नही हुआ . पंचायत की जनता को होती है परेशानी. वर्तमान सरपंच मो० ईरशाद आलम ने बताया कि बाढ़ का इलाका हैं. संवेदक राशि उठाने में रहते हैं . काम में गुणवत्ता की अनदेखी करने पर काम को भी रोका गया . पदाधिकारी का आश्वासन हुआ लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी पंचायत सरकार भवन का निर्माण नही हो पाया जो प्रशासन एवं विभागीय शिथिलता हैं . उपविकास आयुक्त से मोहनाचांदपुर पंचायत सरकार भवन की जॉच कर अधूरा पड़ा भवन में दोषी पर कारवाई करने की अपील की हैं . आखिर चार वर्षों में क्यों नही पूरा किया गया सरकार भवन. पंचायत की जनता का कोई कार्य नही हो पाता हैं . ग्रामीण जनता रहती हैं परेशान .

  

Related Articles

Post a comment