07 लाख 57 हजार 700 रुपए की लागत से बनने वाली पक्की छठ घाट निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ।

रिपोर्ट - नवाज शरीफ

कमला नदी महमदिया में सार्वजनिक छठ घाट शुभारंभ दौरान मौजूद जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण।

हसनगंज. प्रखंड अंतर्गत जगरनाथपुर पंचायत के महमदिया गांव कमला नदी में बनने वाली पक्की सार्वजनिक छठ घाट निर्माण कार्य का शुभारंभ मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन विश्वास आदि ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन विश्वास ने बताया कि कमला नदी महमदिया में पक्की छठ घाट नहीं रहने से छठ व्रतियों को पूजा पाठ करने में काफी दिक्कतें व परेशानी होती थी. जिसको लेकर षष्टम वित्त आयोग मद से सार्वजनिक छठ घाट निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है. साथ ही बताया कि छठ घाट निर्माण हो जाने से छठ व्रतियों को पूजा पाठ करने में सुविधा मिलेगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि 07 लाख 57 हजार 700 रुपए की लागत राशि से सार्वजनिक छठ घाट का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसका विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया. बताया पक्की सार्वजनिक छठ घाट निर्माण हो जाने से छठ व्रतियों को छठ पूजा के समय में सुविधा मिलेगी. जबकि पक्की छठ घाट नहीं रहने से कीचड़ में ही छठ व्रतियों को पूजा करना पड़ता था. लेकिन पक्की सार्वजनिक छठ घाट निर्माण हो जाने से छठ पूजा करने में व्रतियों को सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर वार्ड सदस्य कपील देव मंडल, जुगनू कुमार, अशोक यादव सहित ग्रामीण व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment