

राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का उदघाटन डीडीसी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया . प्रेस सरकार एवं जनता के बीच की मजबूत कड़ी. डीडीसी
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Nov-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट .
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड के श्री गाँधी स्मृति भवन गुरुबाजार के प्रांगण में संस्था सचिव नागेन्द्र चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन डीडीसी अमीत कुमार व जिला पार्षद गुणसागर पासवान , डीपीओ संजय कुमार , विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया . तालियो की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया . डीडीसी ने प्रेस दिवस कार्यक्रम में कहा कि प्रेस की आजादी जरूरी है . जनता एवं सरकार के बीच मजबूत कड़ी हैं प्रेस . प्रेस की अहम भूमिका के कारण कई ऐसी बाते एवं समस्या जो प्रशासन एवं सरकार तक पहुंचाने का कार्य निष्ठा के साथ करती हैं तभी तो शासन को काम करने काफी सहयोग मिलता हैं . प्रेस की समाज एवं शासन के प्रति बड़ी जिम्मेवारी हैं . सभी को बधाई भी दिया . सदस्य गुणसागर ने बताया कि प्रेस समाज एवं सरकार के बीच आईना का काम करती हैं . विना प्रेस के सब कुछ शून्य हैं . राष्ट्रीय प्रेस दिवस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येन्द्र नारायण , श्रीगांधी स्मृति भवन गुरुबा जार अध्यक्ष हरजीत सिंह सोडी , सचिव नागेन्द्र चौरसिया , गंगा समग्र के नवीन कुमार चौधरी , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जीतन यादव , अजय भारती , उमेश प्रसाद चौरसिया , कन्हैया महतो , एन सिंह , अजय सिंह , भूपेन्द्र नारायण सिंह , प्रवीण कुमार , नीलम कौर सोडी , सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी चेयरमैन गोविंद सिंह सहित गणमाण् नागरिक मौजूद रहे .

Post a comment