

आजादी की लड़ाई में कुर्बानी देने वालों के सपनों को साकार करना होगा: विधान परिषद सर्वेश कुमार
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Aug-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
????गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में सचिव अखिलेश कुमार ने फहराया तिरंगा, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने प्राध्यापक एवं प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार दिए*
बेगूसराय में 79 वें स्वतंत्रता दिवस अवसर पर गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में ब्रजेश कुमार फाउंडेशन के सचिव अखिलेश कुमार ने तिरंगा फहराया। उन्होंने आजादी की लड़ाई में शामिल रहे स्वतंत्रता सेनानी और अमर शहीद को याद करते हुए नमन किया। निदेशक सह दरभंगा स्नातक क्षेत्र के एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कुर्बानी देने वालों के सपनों को साकार करने के लिए काम करना चाहिए, तभी हमारा देश विकसित राष्ट्र बनेगा। इस अवसर पर
आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीएड कॉलेज के दिनकर सभागार में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार ने बीएड कालेज के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार एवं प्राध्यापक परवेज यूसुफ को प्रमाणपत्र तथा नेहा कुमारी, उषा कुमारी, रुचि कुमारी को पुरस्कृत किया। इससे पहले विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने मंत्री सरावगी एवं विधायक कुंदन कुमार का स्वागत डॉ. नीरज कुमार व एमबीए कालेज की प्राचार्य डॉ. सुधा झा ने, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना के रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन यादव तथा एचओडी को डॉ. कामायनी कुमारी और प्राध्यापक विपिन कुमार ने अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर से सम्मानित किया। मंच संचालन प्रशिक्षु कृति प्रभा एवं कन्हैया कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी प्रो. परवेज यूसुफ ने किया।

Post a comment