

आमरण अनशन पांचवे दिन भी जारी- मांग पूरा नही होने पर दी चेतावनी
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Mar-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : लोक चेतना दल द्वारा जिला समाहरणालय धरना स्थल मुजफ्फरपुर लगातार 5 दिनों से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी है. अनशनकारी सीता देवी एवं धनवंती देवी स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है फिर भी वह डटे हैं जब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक जारी रहेगा. अनशन के समर्थन में 15मार्च को पांचो सूत्री मांग पूरा न होने की स्थिति में जिला समाहरणालय मुख्य मार्ग को समय 2:00 बजे दिन में बंद कर दिया जाएगा जब तक मांग पूरा नहीं की जाएगी तब तक सड़क जाम रहेगा इसके संबंध में जिलाधिकारी , वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी मुजफ्फरपुर सभी को लिखित जानकारी दी जा चुकी है तथा मिल भी किया जा चुका है दोषी पदाधिकारी कमी के ऊपर कारवाई हो जाने की स्थिति में ही अनशन समाप्त किया जाएगा करजा थाना कांड संख्या 444, 23 अपहरण होने वाले बच्चा को शकुशल वापसी लिए न्याय की गुहार लगाई गई तथा दल के राष्ट्रीय महासचिव सिकंदर कुमार यादव को नाजायज तरीके से शराब कांड में फंसा कर जेल भेजने वाले करजा थाना के ऊपर कार्रवाई करने की मांग मुलाकात कर संबंधित थाने पर कार्रवाई करने की आश्वासन आईजी महोदय के द्वारा दिया गया.
अनशन स्थल पर मुख्य रूप से भरत राय, शत्रुघ्न राय, लखविंदर यादव, आनंद कुमार झा,अशोक पासवान, जगलाल पासवान, शीला देवी , गीता देवी सावित्री देवी, शकीला खातून, जरीना खातून, चंदा देवी , मिथलेश देवी आदि.

Post a comment