युवा ब्राह्मण संघ का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया।



मोतिहारी के बंगला स्कूल के प्रांगण में युवा ब्राह्मण संघ का पांचवा स्थापना दिवस भगवान परशुराम का पूजा कर मनाया गया।आज युवा ब्राह्मण संघ का पांचवा स्थापना दिवस पूरा हुआ।इस अवसर पर सभी ब्राह्मण परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई,और संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।वही उपस्थित युवा ब्राह्मण संघ के पूर्वी चम्पारण अध्यक्ष अभय कुमार मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि एक जुट हो कर सभी ब्राह्मण समाज को लेकर चलने का अनुरोध किया और आगे बहुत से कार्यो को आगे बढ़ाने की चर्चा हुई।वही उपस्थित जिला उपाध्यक्ष विनय उपाध्याय काँग्रेस नेता ने कहा कि हम सभी को साथ चलने का समय आ गया है और अब कोई भी ब्राह्मण अपने आप को अकेला नहीं महसूस करे,हम सभी लोग हर एक ब्राह्मण के साथ है।वही कार्यक्रम में उपस्थित कमलेश पाण्डे, शिवम मिश्रा,रत्नेश्वर तिवारी,डॉ बी.के.पाठक,सुमन मिश्रा,अभिषेक मिश्रा(पत्रकार),अनिकेत पाण्डे,राजीव कुमार पांडेय,कुंदन मिश्रा(पत्रकार),अजय कुमार तिवारी,मुकेश तिवारी,ई.राजेश कुमार पांडेय,स्वर्णिम प्रभात,राकेस तिवारी,विनय पाण्डे,आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment