

सुगौली नगर परिषद की पहली बैठक मुख्य पार्षद नासरीन अली की अध्यक्षता हुई
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Feb-2023
- Views
मोतिहारी:--सुगौली नगर पंचायत के सभागार में नवनिर्वाचित कमिटी की पहली बैठक मुख्य पार्षद नासरीन अली की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न हुई।जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ई शशि भूषण सिंह उपस्थित रहे।विधायक ने कहा कि नगर पंचायत की चौमुखी विकास के लिए कार्य करना है।सड़को को ठीक कराना है।सभी वार्ड में नल-जल की व्यवस्था,सफाई की व्यवस्था और नगर में रौशनी की पूरी व्यवस्था हो।इस कार्य को पूरा करने के लिए सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है।सभी जन प्रतिनिधि एक साथ मिलकर कार्य करें।आम जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नही हो।नगर पंचायत के विकास के लिए मेरे द्वारा समुचित योगदान दिया जाएगा।मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर पंचायत की व्यवस्था मजबूत की जाएगी।जिस वार्ड में किसी तरह की कोई परेशानी हो उसे दूर किया जाएगा।साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक तरीके से होगी।वही नगर पंचायत के विकास के लिए कई योजनाओं पर भी चर्चा की गई।मौके पर उप मुख्य पार्षद सरीता कुमारी,कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार,पार्षद श्याम शर्मा, कामिनी श्रीवास्तव,अमृता कुमारी,गुड़िया देवी,शैलेश पटेल,जितेन्द्र कुमार सिंह,अम्बेया खातून,शिव राम,तारा खातुन,राज कुमार, नजमा खातून,कुरैशा खातून शकुन्तला देवी,इसरत बतूल प्रभावती देवी,रोबीन पासवान,वंदना कुमारी,
आरफा खातुन,मदिना खातून,अकरम रज़ा के अलावा नप कर्मी मौजूद रहे।

Post a comment