

पूर्व मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगो की समस्या सुना
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Aug-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता अजीत कुमार ने काँटी विधानसभा क्षेत्र के मड़वन प्रखंड के पकड़ी पकोही स्तिथ भगवती माई स्थान के प्रांगण में सोमवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगो का समस्या सुना. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरजू रजक ने किया. जनसंवाद में बड़ी संख्या में सभी वर्ग के गरीब तबके लोगो ने उपस्थित होकर समस्या रखा. जनसंवाद कार्यक्रम में लोगो ने नल जल की समस्या, बिजली एवं विधुत विपत्र में सुधार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित गरीबो को पेंशन की सुविधा मुहैया कराने, राशन कार्ड से वंचित लोगो को कार्ड उपलब्ध कराने समेत कई मुद्दा उठाया। उन्होंने सभी समस्याओं को सुन मामले को जल्द निदान कराने का अश्वाशन दिया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री कुमार ने कहा की एनडीए सरकार गांव के गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार के द्वारा गांव के गरीबों को लक्ष्य कर उनके उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजना आपके बीच लॉन्च किया है। आप उन सभी योजनाओं का लाभ आगे बढ़कर लें। मौके पर अजय चौधरी, देवेंद्र रजक, डॉ विनोद ठाकुर, मनोज ठाकुर, लालू रजक, राजनंदन ठाकुर, बच्चेलाल ठाकुर, सुदामा ठाकुर, राहुल साह, दीपक बैठा, रूपनारायण बैठा, लखिन्द्र बैठा, संजय बैठा, अशोक बैठा आदि थे.
मुज़फ्फरपुर से रूपेश कुमार

Post a comment