

राज्यपाल पहुंचे सांसद रविशंकर प्रसाद के घर, सांसद हुए भावुक
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Jan-2025
- Views
बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ़मोहम्मद खान का पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद के पटना स्थित आवास पर आगमन हुआ। रविशंकर प्रसाद ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। राज्यपाल और सांसद रविशंकर प्रसाद दोनों ने लंबी बातचीत किया और साथ में नाश्ता भी किया।
इस मौके पर श्री प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्यपाल महोदय का स्वागत- अभिनंदन कर मन बहुत अभिभूत हुआ। मेरा पूर्ण विश्वास है कि इनके कार्यकाल में बिहार राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम योगदान देगा। आरिफ साहब मेरे पुराने अंतरंग मित्र हैं। मैंने उनसे राजभवन में मिलने का समय मांगा था लेकिन उन्होंने कहा कि मैं पहले आपसे मिलने आपके घर आऊंगा। अभिभूत हूं ऐसा शिष्टाचार और संस्कार कम देखने को मिलता है। मुझे ये जानकर अत्यंत खुशी हुई कि उन्हें कुंभ मेले में गीता पर प्रवचन देने का कई प्रतिष्ठित आमंत्रण मिला है।।

Post a comment