

शादी के अगले दिन घर से भागा दूल्हा यहां से हुआ बरामद - पुलिस ने ऐसे बिछाई जाल
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Feb-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
एंकर : आमतौर पर शादी के बाद एक- दूसरे को गंभीरता से जानने और प्रेमपूर्ण समय बिताने के लिए दूल्हा-दुल्हन हनीमून टूर पर निकलते हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर जिले का एक युवक शादी के अगले दिन ही नई नवेली दुल्हन को छोड़कर लापता हो गया था. बताया गया की दो दिनों तक मोबाइल स्विच ऑफ कर युवक एक जगह से दूसरे जगह टहलते रहा. आखिरकार तीसरे दिन उसने एक ऐसी गलती कर दी, जिससे उसकी लोकेशन पुलिस को मिल गई और उसे आरा स्टेशन से बरामद किया. उसके मिल जाने से परिवार में खुशी की लहर है. आपको बता दें की मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर की. जहा शाही आदित्य एक बैंक में कार्यरत है, उसकी शादी 4 फरवरी को होती है लेकिन शादी के अगले दिन ही आदित्य के लापता हो जाता है. जिसके बाद परिजन थाना को सूचित करते है फिर पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर देती है और 36घंटे के अंदर पुलिस युवक को सकुशल आरा में ट्रेन से बरामद कर लेता है.
बाइट:- एएसपी टाउन, भानु प्रताप सिंह

Post a comment