अहिलवार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गिजरी में मनरेगा के तहत खेल मैदान निर्माण का मुखिया ने किया शिलान्यास।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर):- जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत अहिलवार पंचायत के गिजरी गांव में स्थित प्रथमिक विद्यालय के प्रांगण में "खेल मैदान" निर्माण कार्य का शिलान्यास अहिलवार पंचायत की मुखिया ममता कुमारी और सरपंच आशा देवी के हाथों संयुक्त रूप से  फीता काटकर किया गया।बताया जाता है उक्त खेल के मैदान का निर्माण मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्य की कुल प्राक्कलित राशि 09 लाख 84 हजार 295 रुपए से कराया जाना है । इस अवसर पर मुखिया ममता कुमारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा छात्र छात्राओं के जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल भी उनके जीवन का एक अहम हिस्सा है तथा उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए खेल बहुत जरूरी है।  शिलान्यास कार्यक्रम में मौके  पर डब्लू यादव, अरुण यादव, रामबाबू रंगीला, नीतीश कुमार, बिरंची यादव, रंजीत महतो, विजय कुमार, पवन यादव, प्रदीप यादव के साथ अन्य गणमान्य ग्रामवासी  मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment