अनशनकारी की बिगड़ी तबीयत, कई मांगो को लेकर 20वें दिन भी अनशन जारी


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : लोक चेतना दल द्वारा जिला समाहरणालय धरना स्थल पर आमरण अनशन का 20 वे दिन भी जारी रहा अनशनकारी मोहम्मद यूनुस की तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है सदर अस्पताल में उन्हें सलाइन चढ़ाया जा रहा है फिर भी जिला प्रशासन हत्या के मामले में इतनी लापरवाही हो रही है एक भी अपराधी गिरफ्तार नहीं किया गया है जिससे प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है अगर प्रशासन हम लोगों की मांगों जब तक कार्रवाई नहीं करेगी तब तक मैं अनशन पर बैठा रहूंगा.


राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार अनशनकारियो की आवाज को दबाने की काम कर रही है नहीं तो अब तक अभियुक्त की गिरफ्तारी जरूर हुई होती इससे पहले कई बार हम लोगों ने अनशन किया दो-चार रोज पांच रोज में कार्रवाई होकर अनशन समाप्त कराई जाती थी लेकिन इस बार प्रशासन एवं सरकार की मंशा है की यह लोग अनशन करते-करते मर जाएं इन लोगों की बात को नहीं सुनना है अगर इसी तरह की स्थिति बनी रही तो हम लोग 19 सितंबर को सामूहिक आत्मदाह करेंगे.


मौके पर मुख्य रूप से आनंद कुमार झा, मो  शाहिद, सुनील राम, राकेश चौधरी, संजीव कुमार झा, शकीला खातून, सलमा खातून, किरण देवी, रूबी खातून, हुस्ना खातून, मिथलेश देवी, शीला देवी आदि लोग उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment