

इलाज कराने गए मरीज को अस्पताल प्रबंधक ने बनाया बंधक डीएम ने दिया जांच का आदेश
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Dec-2024
- Views
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग के लाख कारवाई होने के बाबजूद जिले में चल रहे फर्जी नर्सिंग होम एवं चिकित्सक का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि इलाज कराने वाले मरीज को इलाज कराने के बाद पैसा जमा न करने पर बंधक तक बना लिया जाता है। ताजा मामला सीतामढ़ी शहर के बसबरिया स्थित निजी आरोग्य क्लिनिक का है। जहां अस्पताल प्रबंधक के द्वारा मनमाने बिल का भुगतान न किए जाने को लेकर मरीज को बंधक बना लिया गया। बतादे की बथनाहा थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी शंभू कुमार की पत्नी सुलेखा देवी को प्रसव को लेकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मनियारी कमलदह की आशा रानी देवी द्वारा बसबरिया स्थित निजी क्लिनिक में ले जाया गया। जहां बतौर अग्रिम राशि 18000 रुपए परिजनों से जमा कर लिया गया वही प्रसव होने के बाद 80000 का बिल थमा दिया गया मरीज के द्वारा अत्यधिक बिल होने की बात बोलने पर प्रबंधक द्वारा उनलोगों को बंधक बना लिया गया। जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा डीएम रिची पांडेय को दूरभाष पर दी जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए डीएम ने डीसीएम को जांच करने का आदेश दिया । डीसीएम द्वारा अस्पताल पहुंच परिजनों को मुक्त कर सदर अस्पताल से दिग्भ्रमित कर निजी अस्पताल में लाने को लेकर उक्त आशा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वही अस्पताल के निबंधन न होने के कारण इससे संबंधित जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है।

Post a comment