

अमेरिका से भारतीयों को सैन्य विमान में हथकड़ी लगाकर लाने की घटना को बेहद दुखद : पुष्पम
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Feb-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : राजद के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने अमेरिका से भारतीयों को सैन्य विमान में हथकडि़यां लगाकर लाने की घटना को बेहद दुखद और चिंता का विषय बताया है। पूर्व विधायक ने कहा कि इससे देश के गौरव को आहत किया गया है। इस मामले में केंद्र सरकार के बयान को उन्होंने लीपापोती बताया और कहा कि जिन स्थितियों में भारतीयों को वापस लाया गया, वो कैदियों से भी बदतर थीं। उन्होंने इस पर आपत्ति नहीं जताने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। कहा कि जिस तरह भारतीयों को हथकडि़यां लगाकर वापस भेजा गया, वह शर्मनाक है, यह भारत का अपमान है। वे अवैध अप्रवासी अपराधी नहीं थे, वे वहां बेहतर जीवन के लिए गए थे क्योंकि हमारी सरकार उन्हें अवसर उपलब्ध कराने में विफल रही। क्या उन सभी को वापस लाने के लिए हम अपना विमान नहीं भेज सकते थे? प्रधानमंत्री ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या इसी तरह आप लोगों के साथ व्यवहार करते हैं कि आप उन्हें जंजीरों में बांधकर भेजते हैं। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए, यह कोई तरीका नहीं है।

Post a comment